मुख्य आचार्य जी का संदेश –

                                                                                 ।। ओ३म् ।।
आर्यों / आर्याओं !
नमस्ते ।।
राष्टूीय आर्य निर्मात्री सभा की Web site का नवीनीकरण हुआ है । एतदर्थ सभा के अधिकारियों को धन्यवाद । आशा है इससे आर्य निर्माण सत्रों एवं गुरुकुल के कक्षाओं की जानकारी मिलती रहेगी । विगत कई वर्षों से अनेकों विद्वान् एवं आर्यगण मुझे ही राष्टूीय आर्य निर्मात्री सभा का संस्थापक समझ रहें है और लिख रहे हैं । उन सभी से विनम्र कहना है कि यह उचित नहीं है । इसके अधिकृत संस्थापक पं० लोकनाथ आर्य हैं । जो इस सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष भी हैं । इस अभियान के प्रारम्भ करने में अनेकों का योगदान रहा है ‚ इसमें मेरा भी है ‚ इस विशालकाय एवं सुदृढ़ संगठन में सैकड़ों प्रचारकों की भाँति मैं भी एक प्रचारक हूँ । हजारों कार्यकर्त्ताओं की भाँति मैं भी एक सामान्य कार्यकर्त्ता हूँ । हजारों कार्यकर्त्ताओं एवं प्रचारकों की भाँति मेरी भी बात मानी जाती है ‚ हाँ प्रारम्भ से लेकर अब तक संघर्ष करते रहने के कारण ‚ हजारों गालियाँ एवं अपमान सहते रहने के कारण तथा गुरुजनों से अधीत आर्षविद्या के कारण कुछ अधिक सम्मान एवं महत्व आर्यगण दे देते हैं ‚ बस इतनी सी अधिकता है । अन्यथा इस संगठन के आधार एवं विस्तार में तो अनेकों आचार्य / आचार्या ‚ सैकड़ों प्रचारक ‚ हजारों कार्यकर्त्ता और लक्षाधिक आर्यजन हैं । यह महान सँगठन आर्यतन्त्र से चलता है । योग्य आगे बढ़कर कार्य करते हैं ‚सहयोग देते हैं ‚ संगठन के अंग बन जाते हैं । स्वार्थी ‚ अयोग्य और छद्मवेशी आर्य पीछे रह जाते हैं और विरोध करते हैं । यह संगठन स्वतः ही वैदिक सिद्धान्तों पर चलता है । प्रत्येक आर्य एवं आर्या ही अपने आप में आर्य निर्मात्री सभा ( संगठन ) है । तथा अपने आप में संगठन होते हुए इस विशाल एवं पवित्र संगठन की एक ईकाई भी है ‚ इसलिये इसमें कोई भेद नहीं रहता है ‚ सभी आर्य सर्वदा एकजुट रहते हैं और रहेंगे । यह संगठन सुदृढ़ तथा गतिशील रहते हुये आर्यों के राज्य की नींव भी रख रहा है परन्तु इसकी उष्णता का अनुभव अभी शेष है।               −−−−− परमदेव मीमांसक


Live

आगामी गतिविधियाँ (Upcoming Events)



आचार्य जितेन्द्र आर्य

राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा

महेश आर्य

राष्ट्रीय महा सचिव
राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा

आचार्य संजीव आर्य

सत्र संयोजक, उत्तर प्रदेश प्रान्त
राष्ट्रीय आर्य संरक्षिणी सभा

आगामी सत्र

10 से 11 फरवरी 2024 (पुरुष) बी सी जिंदल सामुदायिक केंद्र, नवला, हिसार (हि)

Register

24 से 25 फरवरी 2024 (महिला) नजफगढ़- नई दिल्ली 43

Register

10 से 11 फरवरी 2024 (पुरुष) आर्ष गुरुकुल टटेसर – जौंती (दिल्ली)

Register

10 से 11 फरवरी 2024 (महिलायों और पुरषों के लिए अलग अलग)- लैंडक्राफ्ट मेट्रो एन एच-58, जनपद- गाजियाबाद (UP)

Register

17 से 18 फरवरी 2024 (पुरुष)- आर्य समाज मन्दिर , ग्राम रसूलपुर , जनपद महेंद्रगढ़

Register

आगामी महाविद्यालय कक्षा



Website Hits: 1971189



राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा से जुड़ें

राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा को लाइक और शेयर करें