about

         सृष्टि के आदि से लेकर आजतक सत्यज्ञान हमें ऋषियों के द्वारा मिलता रहा है | ज्ञान के वाहक ऋषिगण होते हैं | कर्तव्य-अकर्तव्य, पुण्य-पाप, धर्म-अधर्म, गुण-अवगुण, लाभ-हानि, सत्य-असत्य, हितकर-अहितकर, आस्तिक-नास्तिक आदि तथा ईश्वर का परिज्ञान हम मनुष्यों को ऋषि मुनि ही बतलाते हैं | ऋषिगण अपूर्व मेधा सम्पन्न, ईश्वर के संविधान के महाविद्वान, निस्वार्थी और परम दयालु होते हैं | इनका प्रत्येक उपदेश और कार्य प्राणिमात्र के हित के लिये होता है | वर्तमान कालीन देश-प्रान्त आदि की सीमाओं में इनका ज्ञान और कार्य बंधा हुआ नहीं होता है, परन्तु इस विश्व में प्रत्येक मनुष्यमात्र के लिये इनका उपदेश और कार्य होता है, यथार्थ में ये ऋषि – मुनि ही देश काल की सीमाओं से परे जाकर मनुष्य मात्र के कल्याण और उन्नयन के लिये कर्म और उपदेश करते हैं, वास्तव में ये ऋषि – मुनि ही मनुष्य ही नहीं अपितु प्राणिमात्र के सच्चे हितैषी होते हैं, इनका उपदेश हिन्दु, मुस्लिम, ईसाई, पारसी, जैनी, बौद्ध आदि-आदि विश्व भर में प्रचलित समस्त मत – पन्थों एवं सम्प्रदायों के अनुयायियों के लिये भी एक जैसा होता है, ये ही सच्चे अर्थों में मानवीय होते हैं| ऋषियों का ज्ञान सत्य, तथ्य, तर्क और यथार्थ वैज्ञानिक सिद्धान्तों पर आधारित होता है| जिनके सिद्धान्तों को किसी भी काल में और किसी के भी द्वारा काटा नहीं जा सकता है, इनका सिद्धान्त ईश्वरीय सिद्धान्तों एवं उनके द्वारा प्रदत्त ज्ञान पर अवलम्बित है| सृष्टि के प्रारम्भ के ऋषियों से लेकर महाभारत कालीन ऋषियों यथा ऋषि व्यास , ऋषि जैमिनि, ऋषि पतन्जलि, ऋषि कणाद, ऋषि कपिल, ऋषि गौतम, ऋषि यास्क और पराधीनता के काल में ऋषि दयानन्द से हमें विश्व भर के मनुष्यमात्र के लिये करणीय और धारणीय ईश्वरीय ज्ञान मिला है|

              ऋषियों में ऋषि दयानन्द हमारे सबसे निकट काल में हुये हैं, इसलिये प्राचीन सभी ऋषियों के ज्ञान और कर्म को ये अपने में समेटे हुये है| और इनका उपदेश, कर्म और साहित्य विपुल रूप में हमारे सम्मुख है | जिससे हम सरलता और स्पष्टता से सत्य को जान सकते हैं, समझ सकते हैं, धारण कर सकते हैं और इस सत्य पथ पर चल सकते हैं| वैदिक सिद्धान्तों अर्थात आर्ष सिद्धान्तों के परिज्ञान के लिये प्रमुख रूप से गुरुकुलीय विधा से विद्द्या ग्रहण और आर्ष ग्रन्थों का स्वाध्याय है| वर्तमान काल में आर्य परम्पराओं के छिन्न-भिन्न हो जाने पर आर्य सिद्धान्तों के प्रमुख-प्रमुख सिद्धान्तों के परिज्ञान के लिये सर्वोत्तम, अल्पकालिक और संक्षिप्त विधा है आर्य प्रशिक्षण सत्र और आर्या प्रशिक्षण सत्र जो राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के द्वारा आयोजित होता है| वर्तमान में इसका कार्य क्षेत्र भारतवर्ष है| भारतवर्ष में मुख्य रूप से हरियाणा प्रान्त, दिल्ली प्रान्त, उत्तरप्रदेश प्रान्त, मध्यप्रदेश प्रान्त, उत्तराखन्ड प्रान्त और राजस्थान प्रान्त में आयोजित होते हैं| सत्य के जिज्ञासु, वेद के जिज्ञासु और मानवामात्र के हिताकांक्षी अवश्य इन सत्रों में सम्मिलत होकर सत्य ज्ञान ग्रहण करें, वर्तमान काल में जितना और सैद्धान्तिक परिज्ञान आप दस वर्षों में भी स्वयं परिश्रम करके नहीं अर्जित कर सकते हैं, उससे अधिक और सुदृढ बोध आप इन द्विदिवसीय सत्रों में ग्रहण कर सकते हैं|इन द्विदिवसीय सत्रों के उपरान्त आपके लिये सत्य और वेद का द्वार खुल जाता है आप वैदिक धर्म में प्रवेश पा लेते हैं और इससे आप ऋषियों के द्वारा रक्षित और सिंचित सत्य पथ के पथिक और वाहक बन जीवन के उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं|

From the very beginning of the world we got eternal knowledge from our Rishis ( the pious and wise men). Rishis are the vehicle of the divine knowledge. They spread knowledge. They tell us about our duties, virtues and vices, morality and sin, benefits and non- benefits for human beings and provide true and reasonable knowledge about the Almighty, so that we can decide about theism and atheism. Rishis were highly intellectual, utmost selfless and very kind persons. They preach and work only for welfare of humanity. Their knowledge is not confined to the boundaries of nations. Only these people and their work goes beyond limits of regions and time. They preach and work for upliftment and welfare of mankind. Only they are humanist in true sense and well-wishers of not only of mankind but all living beings and nature. Their sermons are beneficial equally for followers of different sects like Hindus, Muslims, Bhudhists, Jains, Parsis etc. Their knowledge is true, based on facts, reason and scientific principles. These principles are absolute and can’t be challenged by anyone at anytime as these principles are of Almighty God. We got all the theoretical and practical knowledge from God through Rishis like Vyas, Jaimini, Kapil, Kanad, Goutam, Patanjali, Yask and others from beginning to the period of Mahabharat and Rishi Dayanand provided it during the period of foreign oppression for every human beings.
Temporally, Rishi Dayanand is closest to us, so his knowledge and principles include wisdom of all earlier Rishis. We can know and understand truth clearly and easily with the help of his preachings, work and literature which is available in abundance.
To know Vaidik and Arsh principles, one has either to go to Gurukul which provides a brief knowledge of Vaidik principles or to study Arsh Granths for a long time. But in the modern time with non- existence of Arya’s principles in society, the best way to seek this knowledge is Arya and Aryaa’s Prashikshan Satra( sessions for teaching Vaidik principles) organised by Rashtriya Arya Nirmatri Sabha. For now it’s field of work is India in general and states of Delhi, Haryana, Uttarakhand, Uttar Pradesh, Rajasthan and Madhayam Pradesh in particular. Seekers of true Vaidik knowledge and those who wished to work for the welfare of humanity, must attend these sessions. One can gain so much knowledge of Vaidik principles in these two days, that one is unable to get in ten years by oneself. After two days session, the door of Vedas opens up for you and you will become eligible to follow the path of Vaidik principles. In this way you can be true follower and bearer of the accumulated and preserved wisdom of Rishis and Vedas and thus can fulfill the aim of your life.

 

Live

आगामी गतिविधियाँ (Upcoming Events)



आचार्य जितेन्द्र आर्य

राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा

महेश आर्य

राष्ट्रीय महा सचिव
राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा

आचार्य संजीव आर्य

सत्र संयोजक, उत्तर प्रदेश प्रान्त
राष्ट्रीय आर्य संरक्षिणी सभा

आगामी सत्र

10 से 11 फरवरी 2024 (पुरुष) बी सी जिंदल सामुदायिक केंद्र, नवला, हिसार (हि)

Register

24 से 25 फरवरी 2024 (महिला) नजफगढ़- नई दिल्ली 43

Register

10 से 11 फरवरी 2024 (पुरुष) आर्ष गुरुकुल टटेसर – जौंती (दिल्ली)

Register

10 से 11 फरवरी 2024 (महिलायों और पुरषों के लिए अलग अलग)- लैंडक्राफ्ट मेट्रो एन एच-58, जनपद- गाजियाबाद (UP)

Register

17 से 18 फरवरी 2024 (पुरुष)- आर्य समाज मन्दिर , ग्राम रसूलपुर , जनपद महेंद्रगढ़

Register

आगामी महाविद्यालय कक्षा



Website Hits: 1961524



राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा से जुड़ें

राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा को लाइक और शेयर करें