राजेश आर्यावर्त

सभी को नमस्ते जी ।

मैं राजेश आर्यावर्त । मेरा जन्म पौराणिक परिवार में हुआ तो मूर्ती पूजना तो स्वभाविक ही था । मूर्ती पूजा के साथ मज़ार भी पूजता ।

17 वर्ष की आयु तक यही पाखण्ड चलता रहा । मेरे पिता जी उस समय हमारे गाँव के प्राथमिक स्कूल की सभा (पंचायत की तरफ़ से सभा होती थी )के सदस्य थे । ये सभा स्कूल में होने वाले कार्यों के लिए थी । पिता जी की मित्रता गाँव के स्कूल में कार्यरत अध्यापक आर्य सरदारा लाल जी से हो गयी । आर्य जी ने घर पर आना शुरू कर दिया । वो जब भी घर आते बस आध्यात्मिक बातें ही करते मैं भी बड़े ध्यान से सुनता । आर्य जी के कहने से मैंने भी रविवार को आर्य समाज में जाना शुरू कर दिया ।
आर्य समाज में यज्ञ होता और सभी अपने -2 घर को चलते बनते कभी किसी भी विषय पर कोई विचार – विमर्श नही ।

फिर 2006 में जीवन में एक नया मोड़ आया । करनाल से 2 अपरिचित व्यक्ति संजय आर्य और मुकेश आर्य हमारे घर आर्य समाज के 3 दिवसीय कार्यक्रम के बारे में बताने आये और वँहा आने का आग्रह किया । मैं अपने चाचा जी , आर्य सरदारा लाल जी और अपने परम मित्र धर्मदेव के साथ वँहा पंहुचा । वँहा पंहुचकर पता लगा की कार्यक्रम आर्य निर्मात्री सभा का था जिसमें हमें धर्म , ईश्वर , वेद , आत्मा तथा सन्ध्या और उपासना के बारे में पता चला ।
तब पहली बार सन्ध्या की थी । वास्तव में तभी पता चला की आर्य समाज क्या है ।

कोटि – कोटि नमन् आचार्य परमदेव जी को जिन्होंने युवकों को आर्य समाज से जोड़ने के लिये ये सत्र शुरू किये थे । आज आर्य निर्मात्री सभा के आचार्य दिन – रात एक कर इन सत्रों के माध्यम से युवाओं को जागृत करने में लगे है ।

मैं जीवन भर आभारी रहूँगा आचार्यों का

अगर आप भी राष्ट्र , ईश्वर , धर्म और अपने पूर्वजों के बारे में सत्य जानना चाहते है तो आर्य निर्मात्री सभा द्वारा आयोजित इन 2 दिवसीय सत्रों में अवश्य बैठे ।

आपका मित्र
राजेश आर्यावर्त


Live

आगामी गतिविधियाँ (Upcoming Events)



आचार्य जितेन्द्र आर्य

राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा

महेश आर्य

राष्ट्रीय महा सचिव
राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा

आचार्य संजीव आर्य

सत्र संयोजक, उत्तर प्रदेश प्रान्त
राष्ट्रीय आर्य संरक्षिणी सभा

आगामी सत्र

10 से 11 फरवरी 2024 (पुरुष) बी सी जिंदल सामुदायिक केंद्र, नवला, हिसार (हि)

Register

24 से 25 फरवरी 2024 (महिला) नजफगढ़- नई दिल्ली 43

Register

10 से 11 फरवरी 2024 (पुरुष) आर्ष गुरुकुल टटेसर – जौंती (दिल्ली)

Register

10 से 11 फरवरी 2024 (महिलायों और पुरषों के लिए अलग अलग)- लैंडक्राफ्ट मेट्रो एन एच-58, जनपद- गाजियाबाद (UP)

Register

17 से 18 फरवरी 2024 (पुरुष)- आर्य समाज मन्दिर , ग्राम रसूलपुर , जनपद महेंद्रगढ़

Register

आगामी महाविद्यालय कक्षा



Website Hits: 1961412



राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा से जुड़ें

राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा को लाइक और शेयर करें