राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा का निर्देश
सभा निर्देश- महासचिव- 11/01/2017
आर्य सज्जनों !
सादर नमस्ते ।
राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के मासिक पत्र का कुछ समय पहले प्रकाशन बंद कर दिया गया था, अब उसे पहले की तरह ही पुनः प्रारम्भ किया गया है। वर्तमान में इसे Digital Edition के रूप में सभा की Website पर पढ़ा जा सकेगा । भविष्य में आवश्यकता व सुविधा के अनुसार इसका भौतिक प्रकाशन भी प्रारम्भ किया जाएगा। सभी आर्यों को यही निर्देश है कि वे इसे पहले की ही भांति पढ़ें। सभा की गतिविधियों की जानकारी Website के साथ साथ पत्रिका में भी रहेगी , अतः सभी आर्यों के लिए इसका पठन पाठन भी आवश्यक है। साथ ही विद्वानों के विचारों से भी आप लाभान्वित हो सकेंगे। अभी इसे download नहीं किया जा सकता है लेकिन यह व्यवस्था भी शीघ्र कर दी जाएगी।–– आचार्य जितेन्द्र , राष्ट्रीय महासचिव , राष्ट्रीय आर्यनिर्मात्री सभा