छात्र निर्माण से ही सम्भव है राष्ट्र निर्माण – संदीप आर्य
आज दिनाँक 26 दिसम्बर को जामनी के नवरत्न उच्च विधालय ने आयोजित छात्र गुरूकुलम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए संदीप आर्य ने बताया कि वर्तमान समय मे गुरूकुलीय शिक्षा के अभाव में व्यक्ति डॉक्टर ,वकील इंजीनियर आदि तो बन जाते है, लेकिन मनुष्य बहुत कम बन पाते है जिसके कारण एक व्यक्ति पढ़ने लिखने के बाद भी समाज को हानि पहुंचाने वाले कार्य करता है, आजकल प्रायः समाज मे देखने को मिलता है कि बहुत से पढ़े लिखे और उच्च पदों पे आसीन लोग समाज को हानि पहुचाने वाले और शोषण युक्त कार्य करते है, और अपने छोटे छोटे नीजि स्वार्थ की पूर्ति करते है। इसीलिये हमें छात्र जीवन मे ही बच्चों के मष्तिष्क में मनुष्य निर्माण की भावना को डालना चाहिय ताकि वो कर्तव्य कर्म करे।।राष्ट्रीय आर्य छात्र सभा देश भर में छात्र गुरूकुलम आयोजित करके छात्र निर्माण करके राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य को सार्थक कर रही है। इस मौके पर मुख्यध्यापक प्रदीप जी आर्य छात्र सभा का धन्यवाद किया और पुनः इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।इस मौके पर छात्र सभा के कोषाध्यक्ष रवि आर्य, आर्य समाज जामनी के सचिव अमित आर्य आदि उपस्थित रहे।।